पाक चीन सीमा पर निगरानी के लिए भारतीय सेना खरीदेगी नये उपकरण

पाक चीन सीमा पर निगरानी के लिए भारतीय सेना खरीदेगी नये उपकरण

डेक्स (प्रभास त्रिपाठी)....थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा पर निगरानी मजबूत करने के लिए नये उपकरण खरीदे जाएंगे उन्होंने थल सेना के इंफैंट्री डे को मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह कहा रावत ने थल सेना की आधुनिकीकरण योजना को आगे बढ़ाने के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में भी बात की
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर और उत्तरी सीमा पर निगरानी मजबूत की जाएगी प्रमुख ने कहा की आज के समय में हर देश अपनी सेना को आधुनिक बनने में लगा हुआ है और भारत के लिए ये बहुत जरूरी है की हमारी सीमा और देश महफूज रहे इस लिए भारत अपनी सेना को बहुत तेजी से आधुनिकता की तरफ ले जा रहा है

Image result for bipin rawat

Share this story