सीएम योगी के इस कदम से भ्रष्टों में हड़कंप अब तक 556 पर बड़ी कार्रवाई

सीएम योगी के इस कदम से भ्रष्टों में हड़कंप अब तक 556 पर बड़ी कार्रवाई

लखनऊ-प्रदेश में विकास को घुन लग गया था बेईमान अधिकारियों ने अपने को सरकार का नौकर न समझ कर अपने को जमीदार समझ लिया था जैसे चाहा लूटा -खसोटा लेकिन अब बहुत हो चुका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ा संकेत दिया है कि भरष्ट्राचार अब बर्दाश्त नही ।
भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने के लिए अनियमितता पर 556 अफसरों पर योगी सरकार की होगी कार्रवाई जिसमे PWD में 273 अफसरों पर गिरेगी जबरन रिटायरमेंट की गाज और अधिशासी अभियंता,सहायक अभियंता,अवर अभियंता होंगे बाहर

  • ,286 अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश,स्क्रीनिंग में 550 से अधिक अफसरों पर गिरेगी गाज,विभाग ने CM,मुख्य सचिव को बर्खास्तगी,कार्रवाई की भेजी रिपोर्ट,
  • PWD के 556 अधिकारियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई
  • ,392 अधिशाषी अभियंताओं की स्क्रीनिंग,3 पर आरोप सिद्ध
  • ,आरोप सिद्ध होने पर तीनों को किया गया जबरन रिटायर,
  • 351 सहायक अभियंताओं की हुई स्क्रीनिंग,78 पर आरोप तय,सभी 78 अभियंताओं को किया गया रिटायर,नोटिस जारी,
  • 151 अवर अभियंता सिविल की स्क्रीनिंग,116 पर गिरी गाज
  • ,116 अवर अभियंता सिविल को किया गया विभाग से रिटायर
  • ,89 अवर अभियंता यांत्रिक की हुई स्क्रीनिंग,71 पर कार्रवाई
  • ,55 की सेवा समाप्त की गई,
  • 16 को किया गया बर्खास्त,प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई।

Share this story