योगी सरकार मदरसों में कहेगी अब पढ़ाओ NCERT की किताबें

योगी सरकार मदरसों में कहेगी अब पढ़ाओ NCERT की किताबें

लखनऊ-मदरसे सरकार के सामने अपने क्रियाकलापों और क्या पढ़ाया जा रहा है उससे लगातार बचने की कोशिश करते रहे है। सरकार से अनुदान लेना तो इन्हें परहेज नही है लेकिन सरकार को यह बताने में कई इस अनुदान का वह करते क्या हैं इसको बताने में उन्हें दिक्कतें हैं ।

अब नया फरमान जो योगी सरकार से होने की तैयारी है ।

  • योगी सरकार मदरसों के सिलेबस को बदलने की तैयारी में जुटी....
  • मदरसा शिक्षा परिषद सिलेबस के बदलाव की कर रहा है तैयारी.....
  • मदरसों में पढ़ाई जाएगी NCERT की किताबें....
  • मदरसों में दीनी तालीम के साथ नये सिलेबस से होगी पढ़ाई
  • मदरसों में नए सत्र से नये सिलेबस पर होगी पढ़ाई
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसों के नए सिलेबस पर काम शुरू किया
  • मदरसों में क्लास 1 से 12 तक का बदल सकता है सिलेबस
  • मदरसों के पुराने सिलेबस का NCERT के सिलेबस से हो रहा मिलान
  • मदरसों में नये सिलेबस के शुरू होने से तालीम में आएगा बड़ा बदलाव...
  • UP के 560 अनुदानित मदरसों में पहले होगा नये सिलेबस का प्रयोग
  • मदरसों की तालीम का पूरा खाका बदल देगी योगी सरकार
  • मदरसों में सिलेबस बदलाव की ख़बर से मदरसा टीचर परेशान
  • नये सत्र से नए सिलेबस के हिसाब से मदरसों में होगी पढ़ाई
  • योगी सरकार UP के मदरसों को बनाना चाहती है आधुनिक
  • मज़हबी किताबो के साथ चलेगी NCERT कोर्स की किताबें

Share this story