30 IAS और 26 PCS अफसरों पर योगी सरकार की नजर बहुत जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

30 IAS और 26 PCS अफसरों पर योगी सरकार की नजर बहुत जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

लखनऊ -बार -बार चेतावनी देने के बाद न सुधारने वालों पर अब योगी सरकार सख्त नजर आ रही है । पहले कई अधिकारियों की बर्खास्तगी के बाद अब सपत्ति का ब्यौरा न देने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज गिरने जा रही है । अपनी सपत्ति का ब्यौरा न देने वाले अफसरों पर राज्य सरकार अब सख्ती करने जा रही है ।

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमत्री पद की शपथ लेने के बाद सभी मंत्रियों और अधिकारियों को अपनी सपत्ति का ब्यौरा राज्य सरकार को एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का आदेश दिया था ।न देने पर 15 दिन का समय और दिया गया था ।मगर अफसरों में कुछ ही ने ये ब्यौरा दिया ।
सूत्रों के अनुसार अभी भी 30 IAS और 26 PCS अफसरों की संपत्ति का ब्यौरा नियुक्ति विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है ।

ब्यौरा न देने वाले अफसरों को अब नोटिस भेजा जाएगा ।
प्रदेश में लगभग साढ़े चार सौ IAS और 950 PCS अफसरों की तैैनाती है ।सरकार अब ब्यौरा न देने वाले अफसरों को और अधिक समय देने के मूड में नहीं है ।
अब नोटिस भेज कर जवाब माँगा जाएगा ।
फिर भी यदि ब्यौरा नहीं उपलब्ध कराया तो सीधे कार्रवाई होगी ।

Share this story