मुख्य सचिव राजीव कुमार पहुचे सिविलअस्पताल ,कहा जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस भेजा जा सकता है

मुख्य सचिव राजीव कुमार पहुचे सिविलअस्पताल ,कहा जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस भेजा जा सकता है

मुख्य सचिव राजीव कुमार पहुचे सिविलअस्पताल कहा जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस भेजा जा सकता है
लखनऊ -एनटीपीसी मामले में राज्य और केंद्र सरकार ने जहां मृतकों के परिवार वालों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए राहत राशि दी है साथ ही प्रदेश शासन के चीफ़ सेक्रेटरी राजीव कुमार ने किया सिविल अस्पताल का दौरा किया और एनटीपीसी हादसे में पीड़ित परिवार से की मुलाकात की ।
राजीव कुमार के अस्पताल दौरे की मुख्य बातें
घायलों को हर संभव मदद दी जा रही - राजीव कुमार ।
जरूरत पड़ने पर एयर ऐम्बुलन्स से भी भेजा जाएगा - राजीव कुमार ।
अब तक कुल 30 मौतों की बात सामने आई - राजीव कुमार ।
हादसा बेहद ही भयावह और दुखद - राजीव कुमार ।
अस्पतालो को इंफेक्शन से बचाने के भी निर्देश - राजीव कुमार ।
यूपी सरकार पीड़ितों के साथ - राजीव कुमार ।
सभी अस्पतालों को एलर्ट पर रखा गया है - राजीव कुमार ।

Share this story