यह था वो कारण, जिसके कारण एनटीपीसी में चली गई 30 लोगों की जान

यह था वो कारण, जिसके कारण एनटीपीसी में चली गई 30 लोगों की जान
रायबरेली- अभी तक 30 लोगों की जान ले चुका एनटीपीसी का प्लांट कई सवाल खड़ा कर गया जो मजदुर काम कर रहे थे जो रोजी रोजगार के लिए पहुचे लोगों का परिवार तबाह हो गया | मीडिया से जो बातें मजदूरों ने बताई वह यह काफी चौंकाने वाली है | मजदूरों ने बताया की राख निकलने के लिए कोई भी रास्ता नहीं बचा था ब्वायलर फट गया क्योंकि वह चोक हो चुका था | इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं | अब मजदुर बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं उनका कहना है कि उनके इलाज के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं थी |
इस धमाके की आवाज लगभग चार किलोमीटर तक सुना गया और 35 मीटर ऊँचा ब्लास्ट हुआ |
मजदूर यह भी बताते हैं की हादसे से पहले लगभग 12 बजे प्लांट ट्रिप हुआ था , लेकिन बिना किसी जांच के ही यह प्लांट फिर से शुरू किया गया |

Share this story