दिसंबर मे मिल सकता है WhatsApp पेमेंट फीचर

X
USERLOG6 Nov 2017 5:39 AM GMT
डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)Whatsapp ने हाल ही में अपने ios और एंड्रायड यूजर्स के लिए लाइव लोकेशन और डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को पेश किया था अब कंपनी एक बड़े काम के फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी ऐप में पेमेंट ऑप्शन को जोड़ने की तैयारी कर रही है जिसकी मदद से अपने कॉन्टैक्ट्स के बीच डिजिटल ट्रांजैक्शन करना संभव होगा इस फीचर की जानकारी काफी लंबे समय से मिल रही थी हालांकि अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कुछ ज्यादा जानकारियां मिली हैं
देखे आगे की स्लाइड्स
Next Story