ट्रंप ने जापान से कहा अब उत्तर कोरियाई मिसाइल आए तो छोड़ना मत दाग देना

X
userlog7 Nov 2017 12:01 PM GMT
डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)....उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एशियाई दौरे पर कहा है कि अगर उत्तर कोरिया फिर से मिसाइल परीक्षण करता है तो जापान अमेरिका से खरीदे गए सैन्य उपकरण से हमला कर सकता है इसी के जवाब में जापान के प्रधान मंत्री शिंजो अाबे ने कहा कि उनका देश यदि आवश्यक हुआ तो मिसाइलों को रोक सकता है और वह इस समझौते पर विचार कर रहे है बता दें कि ट्रंप अपने एशियाई दौरे पर जापान गए थे और अब ट्रंप साउथ कोरिया पहुंचऐ है
उत्तर कोरिया लगातार कर रहा मिसाइल परीक्षण
उत्तर कोरिया अक्सर अपने परमाणु कार्यक्रम लॉन्च करता रहता है साथ ही उसका तानाशाह किम जोंग उन सार्वजनिक तौर पर अमेरिका को चुनौती और युद्ध की धमकियां देता रहता है हाल के महीनों में उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से दो बार मिसाइलों का परीक्षण किया
देखे आगे की स्लाइड
Next Story