जीएसटी कौंसिल के एस कदम से अब महिलाएं और आम आदमी हो जाएगा खुश

जीएसटी कौंसिल के एस कदम से अब महिलाएं और आम आदमी हो जाएगा खुश

नई दिल्लीःगुजरात चुनाव के मद्देनजर जीएसटी को सबसे बड़ा फैक्टर मानते हुए जीएसटी काउन्सिल की बैठक में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए रोज के जरुरत की चीजों के साथ ही महिलाओं के लिए उपयोग होने वाले प्राडक्ट पर भी जीएसटी को कम करते हुए इसे 18 फीसदी कर दिया है |

  • जी.एस.टी. परिषद ने आम आदमी को राहत देते हुए बड़ा एेलान किया है।
  • जी.एस.टी. परिषद की गुवाहाटी में हो रही 23वीं बैठक में आज फैसला किया कि अब सिर्फ 50 आइटमों पर ही 28 फीसदी जी.एस.टी. लगेगा।
  • रोजमर्रा की चीजें और ब्यूटी प्रोडक्टस पर अब 18 फीसदी जी.एस.टी. लगेगा।
  • इस फैसले से न सिर्फ आम आदमी को फायदा होगा, बल्क‍ि कारोबारियों की सहूलियत भी बढ़ेगी।
  • गुजरात के कारोबारियों ने जीएसटी को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई है

Share this story