भूलकर भी इन चीजों का ना उधार दे और लें न ही किसी से बांटे

भूलकर भी इन चीजों का ना उधार दे और लें न ही किसी से बांटे

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी) अनजाने में लोग ना जाने कितने कीटाणु फैला देते हैं. कई चीज़ों को हाथ लगाने पर ये कीटाणे हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं. जब हम किसी और की चीज़ें प्रयोग करते हैं तो उनके भी कीटाणु हमारे अंदर आ जाते हैं. दूसरों की चीज़ें प्रयोग करने पर उनके कीटाणु और वाइब्‍स हमारे अंदर प्रवेश कर जाते हैं और अनजाने में हम वो चीज़ें वापिस तक करना भूल जाते हैं. जैसे कि डांसर्स अपने घुंघरू कभी किसी को नहीं देते क्‍योंकि उनका मानना है कि उनके घुंघरू में उनकी वाइब्‍स और औरा होता है.इसी तरह कुछ और भी चीज़ें हैं जिन्‍हें किसी और से लेना आपके खुद के लिए नुकसानदायक होता है. बेहतर होगा कि आप ये चीज़ें किसी और से उधार लेने की बजाय खुद खरीदें. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी चीज़ें हैं जिन्‍हें कभी किसी से उधार नहीं लेना चाहिए.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story