इमरजेंसी में ब्लड की ज़रूरत हो तो फेसबुक का ये नया फीचर बहुत काम आएगा

इमरजेंसी में ब्लड की ज़रूरत हो तो फेसबुक का ये नया फीचर बहुत काम आएगा

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)1.25 अरब जनसंख्या वाले इस हिंदुस्तान में खून करने से ज़्यादा मुश्किल काम है खून देना. माने ब्लड डोनेशन. जूस,फ्रूटी,सेब, केले के चक्कर में फंसकर भले कुछ लोग ब्लड दे दे.मगर अपने मन से और ज़रूरत पर ज़्यादातर लोग दगा दे जाते हैं. बहुत लोगों कातो ये हाल है कि मच्छर से खून चुसवा लेंगे मगर किसी ज़रूरतमंद को देंगे नहीं. इसी का नतीजा है कि तीन मिलियन यूनिट ब्लड यानी करीब 30 लाख यूनिट ब्लड की कमी से हर साल भारत जूझता है. हवाबाजी नहीं कर रहे हैं, WHO की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. बाकी इस रिपोर्ट को किनारे रखो. खुदी याद कर लो कि आखिरी बार ब्लड कब डोनेट किया था.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story