नीलाम हो गया दाऊद का खौफ तीन संपत्तियां बिकी करोड़ों में

नीलाम हो गया दाऊद का खौफ तीन संपत्तियां बिकी करोड़ों में

मुंबई-बिक गया आतंक नीलाम हो गया खौफ ,मुंबई में बेगुनाहों का खून करने वाला दाउद की काली कमाई नीलाम हो गई और तीन संपत्तियों की मंगलवार को 11.58 करोड़ रुपए में नीलामी हुई। तीनों संपत्ति के लिए सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने सबसे अधिक बोली लगाई। उन्होंने बताया कि रौनक अफरोज होटल के लिए 4.53 करोड़ रुपए, शबनम गेस्ट हाउस के लिए 3.52 करोड़ रुपए और डमरवाला इमारत में कमरों के लिए 3.53 करोड़ रुपए की बोली लगी|

वित्त मंत्रालय के निर्देश पर की गई कार्रवाई में इन संपत्तियों को वित्त मंत्रालय ने ‘स्मगलर्स एंड फारेन एक्सचेंज मैनीपुलेटर्स एक्ट’ के तहत नीलामी के लिए रखा था।इन तीन सम्पत्तियों में दिल्ली जायका के तौर पर लोकप्रिय होटल रौनक अफरोज, शबनम गेस्ट हाउस और डमरवाला इमारत में छह कमरे शामिल हैं।

इसके पहले ब्रिटेन में भी दाऊद की संपत्तियों को ब्रिटेन में भी नीलाम कर दिया गया था | भारत हर वो कोशिश कर रहा है कि जिससे दाऊद को भारत लाया जा सके और उसके ऊपर आपराधिक मुक़दमे में कार्रवाई की जा सके |

Share this story