इस बात से परेशान पुलिस को लेना पड़ा किन्नरों के सहारा

इस बात से परेशान पुलिस को लेना पड़ा किन्नरों के सहारा

गोरखपुर -अब योगी की पुलिस ने किन्नरों के सहारा लिया है और उनके सहारे ही ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने का प्रयास किया है यह प्रयोग योगी के जिले गोरखपुर में किया गया है जहां यातायात के नियमों का पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन ने किंनरों को आगे किया है ।


अब अगर आपको किन्नर रोड पर दिखे तो यह आप मत समझें कि वह कुछ आपसे मांगने आ रहे हैं वह आपको यातायात के नियमों की जानकारी ही देने या रहे हैं ।
समाज के अन्य लोगों के साथ किन्नरों ने भी अपनी भूमिका को गोरखपुर में महत्वपूर्ण बना लिया है । लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं अब देखने वाली बात यह है कि अपने को सभ्य समाज का दावा करने वाला समाज किन्नरों के द्वारा किये जा रहे जागरूकता को किस तरह से लेता है ।

मालूम हो कि नवंबर माह यातायात माह होता है। पूरे महीने ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस सड़कों पर चलने वाले लोगों को यातायात नियमों का पालन करना सिखाती है। राह चलते लोगों को सड़क हादसों से अवगत कराती हैं। इस बार लोगों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन ने किन्नरों को भी शामिल किया है।

Share this story