भारत का फिर लहराया परचम अमेरिकन संस्था मूडी ने आर्थिक सुधारों की सराहना की

भारत का फिर लहराया परचम अमेरिकन संस्था मूडी ने आर्थिक सुधारों की सराहना की

नई दिल्ली _ आखिरकार मोदी के मुहीम को भारत के आर्थिक सुधारों पर अब मूडी द्वारा रेटिंग की भी मुहर लग ही गई |इस मामले में मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा सुधारों से कारोबार को हर तरीके से मदद मिलेगी | उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाये गए कदम से 13 साल बाद रेटिंग सुधरी है | वित्त मंत्री ने कहा की अब आरती सुधारों पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिल गया है |उन्होंने बताया की अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार के बाद अब रेटिंग मिली है | उन्होंने कहा की सकारात्मक कदम उठने के बाद आरती सुधार हुआ है | इस बात को मान्यता दिया है की जो आर्थिक सुधार हुए हैं उससे भारत की आरती स्थिति को मजबूत बनाया है |

इसके साथ ही सेंसेक्स ने भी जबरदस्त उछाल मारी है |

Share this story