फिल्म पद्मावती में एक भी सीन ऐसा नहीं जो राजपूतों को ठेस पहुचाये कहा रजत शर्मा ने

फिल्म पद्मावती में एक भी सीन ऐसा नहीं जो राजपूतों को ठेस पहुचाये कहा रजत शर्मा ने

डेस्क - फिल्म पद्मावती पर एक तरफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं करने सेना ने इसे राजपूतों के अस्मिता का प्रश्न बता कर इस फिल्म के रिलीज न होने देने की चेतावनी दी है वहीँ दूसरी तरफ इंडिया टीवी के संचालक रजत शर्मा ने कहा है की उन्होंने इस फिल्म को देखा है और इसमें कहीं भी एक भी सीन नहीं है जो राजपूत की मर्यादा को नुकसान पहुचाये | जो लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वह केवल सुनी सुनाई बातो पर प्रदर्शन और विरोध कर रहे हैं |

अपने कार्यक्रम आज की बात में रजत शर्मा ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म में जो भी फिल्माया है उसे पुरे रिसर्च के बाद ही फिल्माया गया है | रजा रतन सिंह के शौर्य की गाथा कही गई है और ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है जिसपर किसी को कोई आब्जेक्शन होना चाहिए |
रजत शर्मा ने कहा की जिस डांस पर आपत्ति जताई जा रही है राजस्थान में रानियाँ कभी भी पब्लिक में डांस नहीं करती थी लेकिन अपने रनिवास में डांस करती थीं लेकिन वहां कोई भी पुरुष को जाने की परमिशन नहीं होती थी |

रजत शर्मा ने कहा जब राजपूत नेता लोकेन्द्र सिंह कालवी ने उनसे कहा था की फिम के वजह से राजपूत आन बाण शान पर फर्क पड़ा है तो उन्हें भी नाराजगी हुई थी लेकिन जब पुरी फिल्म को देखा तब ऐसी कहीं से भी बात सामने नहीं आई है इस फिल्म में रानी पद्मावती और रजा रतन सिंह का युद्ध कौशल और वीरता का बखान किया गया है |

रजत शर्मा ने अपने कार्यक्रम में यह भी कहा है की राजपूत नेताओं में से पांच राजपूत नेता इस फिल्म को पहले देख लें और फिर अपनी कोई राय बनायें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संजय लीला भंसाली से भी इस बात का निवेदन करेंगे कि फिल्म को दिखाई जाए और उन्होंने यह आशा की है की इस फिल्म को देखने के बाद हर राजपूत रानी पद्मावती और राजा रावल रतन सिंह के शौर्य और बलिदान पर नाज करेगा |

Share this story