जिसे भी समस्या है वह फिल्म आकर देखे कहा फिल्म पद्मावती के प्रोडक्शन आफिसर ने

जिसे भी समस्या है वह फिल्म आकर देखे कहा फिल्म पद्मावती के प्रोडक्शन आफिसर ने

नई दिल्ली - फिल्म पद्मावती पहले से ही विवादों में थी और अब नया विवाद उत्पन्न हुआ है फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उसे किसी प्राइवेट व्यक्ति को दिखाया सीबीएफसी ने अपनी नाराजगी जताई है | सीबीएफसी वो संस्था है जो फिल्मों के सर्टिफिकेशन का काम करती है और जिसे यह अधिकार प्राप्त है की वही किसी फिल्म को सर्टिफाई करे या कोई चेंज करने को कहे | अभी सीबीएफसी ने फिल्म पद्मावती को वापस किया है कुछ आब्जेक्शन के साथ इसी बीच इंडिया टीवी के संचालक रजत शर्मा को फिल्म दिखाए जाने पर और उनके द्वारा यह कहे जाने पर की फिल्म उन्होंने देखी है और उसमे कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है उसके बाद विवाद उत्पन्न हो गया |

वहीँ फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े लोगों ने फिल्म पद्मावती को अलग प्लेटफार्म पर दिखाए जाने को सही बताया है और कहा की वह अपनी फिल्म को सही ठहराने के लिए कई प्लेटफार्म पर इसे दिखाना चाहते हैं और सीबीएफसी का यह आब्जेक्शन हास्यास्पद है |

Replying to

We can do it tomorrow itself, we want them to stand with us support the film it celebrates Rajput pride. We have been saying from beginning...film just finished few days back

अजित आंधारे ने यह भी कहा कि हम सरकार के उस कदम का भी समर्थन करते हैं जिसमे संजय लीला भंसाली और दीपिका को सुरक्षा देने का निर्देश दिया गया है |

Share this story