मानुषी छिल्लर पर कमेंट कर घिरे शशि थरूर ,संबित पात्रा ने कहा कैटल क्लास कमेंट

X
prabhu@321@201620 Nov 2017 3:34 AM GMT
नई दिल्ली -एक तरफ जहां सुंदरता में भारत का परचम मानुषी छिल्लर ने लहराया उसका जश्न मनाया जा रहा है । वहीं कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने tweet करके एक विवाद को जन्म दे दिया है । शशि थरूर के कस्मेंट को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कैटल क्लास कहा है ।
शशि थरूर ने कहा था कि अब भाजपा को नोटबंदी का असर देखने चाहिए कि भारत का चिल्लर भी ग्लोबल मार्किट पर भारी पड़ रहा है और मिस वर्ड बन गई ।
हालांकि शशि थरूर ने बाद में उस मामले पर सफाई दी और कहा उनका यह मतलब नही था ।
मानुषी छिल्लर ने 2017 मिस वर्ड का खिताब जीता है और उन्हें हर तरफ से बधाई मिल रही है । ऐसे समय मे भारत मे ही इस प्रकार की बयानबाजी ने छिल्लर के उत्साह को कम कर सकते हैं ।
Next Story