यूसी का अपडेट वर्जन फिर से गूगल प्ले पर उपलब्ध

यूसी का अपडेट वर्जन फिर से गूगल प्ले पर उपलब्ध

नई दिल्ली-अपनी कमियों को दूर करके उसे गूगल फ्रेंडली बनाने के बाद दुनिया भर में गॉल को कड़ी टक्कर दे रहा यूसी ब्राउजर अब फिर से प्ले स्टोर पर्कवापस हो गया है । यूसी ब्राउजर को गूगल प्ले स्टोर ने हटा दिया था । यूसी का यह अपडेटेड वर्जन होगा को अब प्ले स्टोर पर वापस होगा और उसे डाउनलोड किया जा सकेगा ।

ये यूसी वैब का ब्राउजर है जो कि चीन की अलीबाबा कंपनी के तहत आता है। कंपनी ने कहा कि नए ब्राउजर ने गूगल के नियमों के मुताबिक बदलाव कर दिए गए हैं।
यूसी के खिलाफ भारत सरकार द्वारा भी जांच की जा रही है । इन पर आरोप है कि भारत के ग्राहकों का डेटा चीन स्थित सर्वर भेज रही है। हालांकि कंपनी ने बाद में दावा किया था कि इस कारण उसे प्ले स्टोर से नहीं हटाया गया था।

अक्टूबर 2017 तक प्ले स्टोर पर यूसी ब्राउजर 50 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। कंपनी के मुताबिक उसके 10 करोड़ मासिक सक्रिय उपभोक्ता हैं।

यूसी को अपने ब्राउजर सहित भारत मे बहुत तेजी से लोकप्रिय हुए यूसी न्यूज को भी बचाये रखने एक बहुत बड़ी चुनौती है ।

Share this story