क्या शीशे का टूटना अपशुगन होता है

क्या शीशे का टूटना अपशुगन होता है

डेस्क-(पीयुश त्रिवेदि)क्‍या आप जानतेहैं कि हाथी और बंदर जैसे जानवर पानी में अपनी परछाई को देख सकते हैं लेकिन मनुष्‍य अक्‍सर अपनी परछाई या अक्‍श आइने में देखना पसंद करता है. भारतीय संस्‍कृति में माना जाता है कि आइने में किसी आत्‍मा के एक हिस्‍से को कैद करने शक्‍ति होती है. इसी तरह रोमन मानते हैं कि आईने में दिखने वाली छवि असल में उसकी आत्‍मा होती है. इसलिए कांच का टूटना सात साल के लिए दुर्भाग्‍य का कारण बन सकता है क्‍योंकि शीशे तोड़ने वाले इंसान की आत्‍मा उसके अंदर फंस जाती है.
देखे आगे कि स्लाईड

Share this story