बिजली बिल भरने में मिलेगा अब ये जबरदस्त इनाम

X
USERLOG24 Nov 2017 8:12 AM GMT
डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)अगर आपका बिजली का बिल बकाया है तो अब इसका भुगतान करना आपको इनाम जिता सकता है. आप दिल्ली में रहते हैं और बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन की सेवा लेते हैं तो आप 31 दिसंबर तक बकाया बिल भरने पर इनाम जीत सकते हैं.टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लि. ने अपने ग्राहकों के लिए यह इनामी योजना शुरू की है. कंपनी के मुताबिक जो भी ग्राहक 31 दिसंबर या उससे पहले बकाये के साथ पूरे बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उन्हें इनाम दिया जाएगा.
देखे आगे की स्लाइड्स
Next Story