दाऊद के बेटे ने छोड़ा आलीशान बंगला ,रहने लगा मस्जिद में

दाऊद के बेटे ने छोड़ा आलीशान बंगला ,रहने लगा मस्जिद में


दाऊद के बेटे ने छोड़ा आलीशान बंगला रहने लगा मस्जिद में
डेस्क -जैसी करनी वैसी भरनी आपने सुना तो होगा लेकिन यह हो रहा है लोगों को यतीम बनाने वाले मुम्बई ब्लास्ट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के साथ काली करतूतों के बल पर कमाई गई सल्तनत अब खो जाने का डर उसे सात रहा है अपने को बेहद शक्तिशाली समझने वाला दाऊद आज असहाय नजर आ रहा है ।
काले कारनामों का बादशाह से आज उसका बेटा ही अलग होकर दीन के रास्ते चल कर लोगों को इम्मान और नेक रास्ते का पाठ पढ़ा रहा है ।

मुंबई 26 /11 सीरियल धमाकों का मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के अपने इकलौते पुत्र के मौलाना बनने के बाद इन दिनों डिप्रेशन में होने की चर्चा है और वह अवसादग्रस्त हो गया है । दरअसल दाऊद का इकलौता बेटा मोइन नवाज डी कास्कर मौलाना बन गया है। इसके कारण दाऊद परेशान है डिप्रेशन में जाने की चर्चा है उसको इस बात की चिंता खाई जा रही है कि उसके काले कारनामों की सल्तनत कौन संभालेगा ।

दाऊद को समझ में नहीं आ रहा है कि उसके बाद उसके विशाल कारोबार की देखभाल कौन करेगा? मोइन के अलावा दाऊद की दो बेटियां हैं। मीडिया में जिस तरह से खबरें आ रही है जुसमे बताया गया है कि ठाणे के एंटी एक्सटोर्शन सेल के प्रमुख और दाऊद के छोटे भाई इकबाल इब्राहिम से पूछताछ करने वाले प्रदीप शर्मा ने मीडिया को बताया, 'मोइन अपने पिता की गैरकानूनी गतिविधियों का बहुत बड़ा विरोधी है। उसको लगता है कि इसके चलते पूरी दुनिया में उन लोगों की बदनामी हुई है और ज्यादातर परिजनों को भगोड़ों की तरह रहना पड़ रहा है।
दाऊद को असली आईना उसके बेटे ने ही दिख दिया ।

'मुठभेड़ विशेषज्ञ' माने जाने वाले शर्मा ने बताया कि दाऊद के भाई इकबाल से पूछताछ के दौरान दाऊद के परिवार के बारे में कई महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली हैं। फिरौती के तीन मामलों में इकबाल को पिछले सितंबर में गिरफ्तार किया गया था। इकबाल ने पुलिस को बताया कि उसका एक और भाई अनीस इब्राहिम बढ़ती उम्र के चलते बीमार रहने लगा है। अन्य भाई मर चुके हैं। इसके अलावा ऐसा कोई अन्य करीबी रिश्तेदार भी नहीं है, जो दाऊद के बाद उसके काले कारोबार को संभाल सके।

शर्मा ने बताया, 'दाऊद के बेटे ने पिछले कुछ सालों से अपने परिवार से नाता तोड़ लिया है। उसका अपने पिता के कारोबार से भी उसका कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, अभी यह पता नहीं है कि बाप-बेटे में बातचीत होती है या नहीं।' इकबाल ने पुलिस को बताया कि उसका एक और भाई अनीस इब्राहिम बढ़ती उम्र के चलते बीमार रहने लगा है। अन्य भाई मर चुके हैं। इसके अलावा ऐसा कोई अन्य करीबी रिश्तेदार भी नहीं है, जो दाऊद के बाद उसके काले कारोबार को संभाल सके।


दाऊद को जहां बेहद ही गिरी हुई नजरों से मानवता को तार- तार करने वाला माना जाता है वहीं उसके बेटे को काफी इज्जत मिल रही है
दाऊद का बेटा मोइन नवाज अब एक सम्मानित मौलाना है और उसे पूरा कुरान याद है।

यही नही मोईन ने आलीशान बंगला छोड़कर मस्जिद में अपने परिवार के साथ रह रहा है । उसका मुख्य काम युवाओं को कुरान की शिक्षा देना है। उसकी पत्नी और तीन नाबालिग बच्चे भी मस्जिद प्रबंधन की ओर से दिए गए छोटे से कमरे में रह रहे हैं।

Share this story