कहानी उस जगह की जहां खुद नरेंद्र मोदी भी बीजेपी को नहीं हरा सकते

X
USERLOG29 Nov 2017 7:45 AM GMT
डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)अहमदाबाद गुजरात की कैजुअल राजधानी है. इस अहमदाबाद में एक जगह है, खादिया. पतली-संकरी गलियों वाला बेहद पुराना इलाका. बीजेपी के साथ इतना गहरा रिश्ता है इस जगह का कि अगर किसी दिन नरेंद्र मोदी बीजेपी छोड़कर चुनाव लड़ें, तो खादिया उनको भी हरा देगा. इस इलाके का इतिहास बहुत गजब का है. इसके बारे में मशहूर है कि गुजरात में जब भी कोई आंदोलन शुरू होता तो खादिया उसको लेकर आगे-आगे उड़ जाता है. ये खादिया ही था, जो अंग्रेजों के खिलाफ गुजरात का इकलौता अंडरग्राउंड अखबार निकालता था. गुप-चुपकर निकाला जाता था. जान हथेली पर लेकर. अखबार एकदम बगावती. अंग्रेज सरकार को खरी-खोटी सुनाने वाला. लोगों को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत करने को भड़काने वाला. इसका नाम था- गुजरात सत्यागमहा पत्रिका
देखे आगे की स्लाइड्स
Next Story