NIA करेगी अबू नईम से पूछताछ

X
prabhu@321@201629 Nov 2017 11:22 AM GMT
डेस्क आतंकी अबु नईम कि NIA को मिली 10 दिन की रिमांड , सूत्रो के मुताबिक़ अबु नईम आतंकी अबु जिंदाल का करीबी था और मोस्ट वांटेड आतंकी हाफ़िज़ सईद के साथ भी वक़्त गुज़ार चुका है और 2014 से उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में आत्मघाती दस्ते तैयार करने में लगा था साथ ही आतंकी घटनाओ को अंजाम देने के लिए पैसो का भी इंतज़ाम कर रहा था आतंकी संगठन लश्करे तोइबा के भारत कनेक्शन की एहम कड़ी माना जा रहा है मूलतः अबु नईम बनारस का रहने वाला है और उसकी ट्रेनिंग कश्मीर के पास हुयी है साथ ही वो मानव बम मोड्यूल से ताल्लुख रखता है
कई घटनाओ को अंजाम देने के लिए मानव बम स्कार्ड तैयार कर रहा था तभी NIA ने इसे दबोच लिया अब UP ATS भी इससे पूछ ताछ करेगी और उत्तर प्रदेश में छुपे इसके कई साथियो की भी घर पकड़ शुरू हो चुकी है ।
Next Story