आप की इन गलतियों के कारण जन्म से ही बेबी के सिर पर होते है कम बाल

आप की इन गलतियों के कारण जन्म से ही बेबी के सिर पर होते है कम बाल

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)शादी के बाद जो सबसे पहली इच्छा और बहुत बड़ा अनुभव होता है, वो है मां बनने की अनुभव। अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग बेबी के ना होने से परेशान रहते है. बच्चे भगवान की सबसे बड़ी देन है. आपने देखा होगा कि जब बेबी का जन्म होता है तो कई चीजों का विकास होना बाकी होता है तो कई चीजें जन्म से ही होती है. बच्चे के जन्म से ही उनके सिर पर बुहत ज्‍यादा या कम बाल जरूर होते है. ऐसा बहुत कम होता है शिशु के जन्म के बाद उसके सिर पर बाल न हों. दरअसल शिशु के सिलर पर बाल होने न होने के पीछे कुछ कारण होते है. आज हम इसी विषय में बात करेंगें कि बेबी के सिर पर कम या ज्यादा बाल क्यों होते है. सर्दियों में प्रेगनेंट महिलाएं ऐसे रखें अपना ख्याल ना करें ये गलतियां इसका फैसला तभी हो जाता है जब बेबी पेट में ही होता है. तब मां को कई चीजों का ख्याल रखना पड़ता है. आइए जानते है बेबी के सिर पर कम या ज्यादा बाल क्यों होते है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story