सपनों के गोमती रिवर फ्रंट पर जांच की आंच के साथ योगी सरकार का फंड एलाटमेंट का मरहम

सपनों के गोमती रिवर फ्रंट पर जांच की आंच के साथ योगी सरकार का फंड एलाटमेंट का मरहम

लखनऊ (राजीव) -सपा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा गोमती रिवर फ्रंट आज अपने खूबसूरती से ज्यादा अपने घोटालों के लिए जाना जा रहा है । 550 करोड़ का शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट 2015 से 2016 की दूरी तय करते करते 1467 करोड़ तक पहुच गया । स्थिति इतनी बदतर रही लूट खसोट के सारे रिकॉर्ड टूट गए और 1427 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी यह प्रोजेक्ट अपनी आधी दूरी को भी नही पार कर सका ।


लोगों को रिवर फ्रंट का ड्रीम दिखाते हुए सपा की सरकार अब खुद सपना बन चुकी थी और अखिलेश की जगह योगी की सरकार आ गई । सरकार से 1500 करोड़ का अतिरिक्त बजट मांगा गया । सीएम ने इस मामले की रिवर फ्रंट पर खुद जाकर खुद मौके का जायजा लिया । और अधिकारियों को फटकार भी लगाई जांच हुई अब सीबीआई ने केस भी रजिस्टर कर लिया लेकिन इन सबके बीच खबर यह भी है कि 350 करोड़ रुपये और इस प्रोजेक्ट को रिलीज किये जाने की तैयारी की जा रही है ।


अब सवाल यह है कि जब शुरुआत में ही यह प्रोजेक्ट 550 करोड़ का था तो क्यों अब इतने पैसों की जरूरत और पड़ रही है । एक तरफ जांच और दूसरी तरफ पैसों का आवंटन ।
क्या हो रहा है जनता के पैसों का ।

Share this story