अगर बेटे या बेटी के मांगलिक होने से परेशान हैं तो करे ये उपाय

अगर बेटे या बेटी के मांगलिक होने से परेशान हैं तो करे ये उपाय

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)वर या कन्या मंगली है अथवा नहीं मंगल दोष को बहुत सावधानी पूर्वक देखना चाहिए एंव साथ ही साथ मंगल दोष के परिहार पर भी ध्यान देना अपरिहार्य है. यदि जन्मकुण्डली में मंगल प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम एंव द्वादश भावों में से किसी भी भाव में बैठा है तो उस कुण्डली को मांगलिक कहा जायेगा. दक्षिण भारत एंव उत्तर भारत के कुछ विद्वान मंगल के द्वितीय भाव में होने पर भी मॉगलिक दोष मानते है.इसी प्रकार से जन्म कुण्डली में जहां चन्द्र स्थित हो उसको लग्न मानकर भी मांगलिक दोष की विवेचना करनी चाहिए. इसी प्राकर से कुण्डली में जॅहा शुक्र स्थित हो उसे लग्न मानकर मंगल दोष का विचार भी करना चाहिए.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story