कछुए वाली अंगूठी क्यों कब और कैसे पहनी जाती है

कछुए वाली अंगूठी क्यों कब और कैसे पहनी जाती है

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी )....दोस्तों ज्योतिष शास्त्र में अलग अलग रत्नों की अंगूठी ब्रेसलेट और चेन पहनने और उनके फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये रत्न हमारी कुंडली से जुड़े होते है और हमारे जीवन को सीधे सीधे प्रभावित करते है लेकिन आजकल ज्योतिष शास्त्र में एक नए तरह की अंगूठी पहनने को कहा जाने लगा है और वो अंगूठी है कछुए वाली अंगूठी अपने नाम के अनुरूप इस अंगूठी का डिजाईन बिलकुल कछुए की तरह होता है और इसे वास्तुशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र दोनों में बहुत शुभ माना जाता है जो भी व्यक्ति इस कछुए वाली अंगूठी को पहनता है उसको सभी वास्तु दोषों से मुक्ति मिलती है और उसके ग्रह भी शांत होते है लेकिन इस अंगूठी की सबसे ज्यादा ख़ास बात ये है कि ये आपके आत्मविश्वास को बढ़ाती है

Related image

देखे आगे की स्लाइड

Share this story