दाढ़ी घना बनाने के लिए आजमायें ये घरेलू उपाय

दाढ़ी घना बनाने के लिए आजमायें ये घरेलू उपाय

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)... खुद को मेच्योर दिखाने के लिये हर युवक की यह कामना होती है उसकी दाढ़ी बढ जाये मगर कभी कभी हारमोन की कमी के कारण ऐसा नहीं हो पाता किसी किसी की दाढ़ी तेजी से बढ़ती है तो किसी की बिल्कुील ही नहीं बढ़ती और किसी की बढ़ती भी है तो चेहरे के कुछ ही भाग पर सामान्य रूप से दाढ़ी बढ़ाने के लिये युवक एक ही नुस्खा अपनाते हैं और वह है शेविंग शेविंग जैसे नुस्खे अपना कर युवा वर्ग एक हद तक इस समस्याी से निजात तो पा जाते हैं मगर चेहरे के अलग अलग हिस्सों की दाढ़ी जैसी समस्यात से निजात नहीं मिल जाती है
1. प्राकृतिक रूप से घनी दाढ़ी पाने के लिये शेविंग एक अच्छाम उपाय है अगर आपके दाढी के बालों का विकास धीमी रफ्तार से हो रहा है तो बेहतर होगा कि एक सप्ताचह में तीन बार शेविंग करें
2. उल्टीर दिशा में शेविंग करना ज्यारदा असरदार होगा इस तरह शेविंग करने से आपके बाल की विकास भी तेजी से होगी और आप जल्दीो घनी दाढ़ी भी पा सकेंगे
3. अच्छार होगा कि आप उपर से नीचे की तरफ या फिर दायें से बायें तरफ शेविंग करें मगर इस तरह की तकनीक अपनाने से पहले सावधान रहें क्योंपकि रेजर से आपके स्किन कट भी सकती है
4. शेविंग के अलावा ट्रिमिंग के जरिये भी आप घनी दाढ़ी पा सकते हैं ट्रिमिंग से आपको अनचाहें बालों से छुटकारा भी मिल जायेगा और आप के बालों की विकास भी तेजी से होगी

Related image

देखे आगे की स्लाइड

Share this story