सरकार ने किया सेना को अलर्ट कहा ये ऐप न रखे सेना के जवान

सरकार ने किया सेना को अलर्ट कहा ये ऐप न रखे सेना के जवान

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)....मोबाइल ऐप्स का बढ़ता इस्तेमाल देश के लिए खतरा हो सकता है खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताकर 40 मोबाइल ऐप्स को तुरंत फोन से हटाने के आदेश जारी किए हैं खुफिया एजेंसी ने इसकी एक सूची भी जारी की है सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों ने भी इन ऐप्स को इस्तेमाल न करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है जरूरी नहीं है कि ये ऐप्स सिर्फ भारतीय सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि इससे आप पर भी साइबर अटैक होने का खतरा है

स्पाईवेयर या मालवेयर हैं ये ऐप्स


एडवाइजरी के मुताबिक कई एंड्रॉयड और आईओएस ऐप्स को चीन के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने तैयार किया है या फिर इन्हें किसी चीनी कंपनी ने जारी किया है जानकारी के मुताबिक सभी ऐप्स या तो स्पाईवेयर हैं या फिर मालवेयर इन ऐप्स के जरिए डाटा व अन्य जानकारियां हैक करके चुराई जा सकती हैं पिछले दिनों कुछ ऐसे मामले भी सामने आए थे इन एप्स की संख्या 40 से भी ज्यादा बताई जा रही है

सेना को किया गया अलर्ट


सीमा पार से जासूसी की अटकलों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने चीनी ऐप्स को अनइंस्टॉल करने को कहा ह आशंका जताई गई है कि इन ऐप्स के जरिए चीन भारतीय सेना के अफसरों और जवानों के फोन से डाटा चुरा रहा है चीनी सीमा के बॉर्डर पर तैनात जवानों से तुरंत अपने स्मार्टफोन से वीचैट ट्रूकॉलर विबो यूसी ब्राउजर और यूसी न्यूज को हटाने को कहा गया है एडवाइजरी में दावा किया गया है कि विदेशी खुफिया एजेंसियां विशेष रूप से चीन और पाकिस्तान की एजेंसियां मोबाइल ऐप से डाटा चुराने का काम कर रही हैं यह कंपनियां मोबाइल ऐप को ब्रेक करके डाटा चोरी कर रही है

Image result for indian army with mobile

देखे आगे की स्लाइड

Share this story