नीम के बीज के ये अद्भुत फायदे जान कर चौंक जायेंगे आप

नीम के बीज के ये अद्भुत फायदे जान कर चौंक जायेंगे आप

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी )...नीम के बीज के ये अद्भुत फायदे जान कर चौंक जायेंगे नीम में इतने गुण हैं कि ये कई तरह के रोगों के इलाज में काम आता है यहाँ तक कि इसको भारत में गांव का दवाखाना भी कहा जाता है यह अपने औषधीय गुणों की वजह से आयुर्वेदिक मेडिसिन में पिछले चार हजार सालों से भी ज्यादा समय से इस्तेमाल हो रहा है नीम को संस्कृत में अरिष्ट भी कहा जाता है जिसका मतलब होता है श्रेष्ठ पूर्ण और कभी खराब न होने वाला

नीम के बीज से होने वाले लाभ


1. आंखों और कानों के लिए फायदेमंद


नीम के बीज के सत्व का उपयोग आंखों और कानों के लिए मरहम बनाने में किया जाता है इनमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण यह आंखों और कानों में संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में सहायक होता है विशेषज्ञों के अनुसार आंखों और कानों में कीटाणुओं और जीवाणुओं के कारण होने वाले संक्रमण के उपचार में नीम के बीज के सत्व से बनी मरहम का उपयोग बहुत प्रभावी तरीके से किया जा सकता है

Related image

देखे आगे की स्लाइड

Share this story