मोदी के भाषण में पटेल ही पटेल छाए रहे कांग्रेस को ठहराया दोषी

मोदी के भाषण में पटेल ही पटेल छाए रहे कांग्रेस को ठहराया दोषी

डेस्क - आज घर घर जो पानी लोगों को मिल रहा है वह बाबा साहब की देन है | कांग्रेस राज में भाई भतीजों के घर टैंकर से पानी जाता था | एक बार फिर से कांग्रेस प्रधानमंत्री के निशाने पर था | मोदी ने आरोप लगाया की एक परिवार का भला करने में लग कर कांग्रेस ने सरदार पटेल को भुला दिया |यहाँ आने से पहले सरदार पटेल को श्रधांजलि देकर आया हू | प्रधानमंत्री को सबसे बड़ी चिंता गुजरात में पटेल लोगों के भाजपा के खिलाफ गोलबंद होने की वजह है | अब जब पटेल का कांग्रेस की तरफ झुकाव औए समर्थन की बात सामने आ रही है पीएम ने कांग्रेस को पटेल की दुर्दशा के लिए दोषी ठहराया है |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद के धंधुका में एक चुनावी रैली को संबोधन में बाबा साहब अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की सोच की वजह से आज लोगों के घर घर पानी पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की वजह से आज आदिवासी इलाकों में भी नल से पानी आता है। जिन इलाकों में पहले खारा पानी आता था अब वहां पर मीठा पानी आ रहा है। कांग्रेस राज में नेताओं के भाई-भतीजे के टैंकर से पानी भेजा जाता था।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां के लोगों से हमारा करीबी रिश्ता रहा है। बिना नाम लिए पीएम मोदी मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक परिवार का भला करने के लिए देश में लगातार साजिशें चलती रही और सरदार पटेल को भुला दिया गया।


गौरतलब है कि गुजरात के पहले चरण में 89 सीटों के लिए 9 दिसंबर को चुनाव होना है। इसके लिए वहां के दो प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस की तरफ से लगातार चुनावी रैलियां की जा रही है और एक दूसरे को घेरने का प्रयास किया जा रहा है।

Share this story