Health Tips-प्याज किस तरह से रहता है आपके हेल्थ की सुरक्षा

Health Tips-प्याज किस तरह से रहता है आपके हेल्थ की सुरक्षा

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)...(Health Tips)प्याज एक अति गुणकारी सब्जी हैं ये सब्जी कम हैं औषिधि ज़्यादा हैं प्याज नाड़ी संस्थान शारीरिक मानसिक कामशक्ति को ताक़त देता हैं प्याज और घी का संयोग गुणकारी हैं प्याज कई गंभीर बीमारियों के लिए ये रामबाण है यौन शक्ति के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए प्याज एक सस्ता एवं सुलभ विकल्प है प्याज की सब्जी घी से छौंक कर बनाने से अधिक पौष्टिक और स्वादिष्ट हो जाती हैं प्याज का रस और घी मिलाकर पीने से ताक़त बढ़ती हैं कच्चे प्याज के टुकड़ो पर नीम्बू निचोड़ कर खाने से भोजन जल्दी पच जाता हैं प्याज और शहद दोनों मिलकर गर्म प्रकृति के बन जाते हैं अत गर्भवती स्त्रियों को दोनों को मिलाकर सेवन नहीं करना चाहिए वो केवल प्याज ही खाए आइये जाने प्याज के शक्तिवर्धक प्रयोग


वीर्यवृद्धि नपुंसकता दूर करने के लिए


वीर्यवृद्धि के लिए सफेद प्याज के रस के साथ शहद लेने पर फायदा होता है सफेद प्याज का रस शहद अदरक का रस और घी का मिश्रण 21 दिनों तक लगातार लेनेसे नपुंसकता दूर हो जाती है

Image result for प्याज से वीर्य को देर तक रोकने के उपाय

देखे आगे की स्लाइड

Share this story