घर में कुत्ता पालने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़े ये खबर कहीं आपका पालतू कुत्ता कर ना दें आपको बरबाद

घर में कुत्ता पालने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़े ये खबर कहीं आपका पालतू कुत्ता कर ना दें आपको बरबाद

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी )...अक्सर केतु को सुधारने के लिए ज्योतिषी कुत्ता पालने की सलाह देते हैं लेकिन कई बार कई सालों तक कुत्ता पालने के बाद भी केतु के कुप्रभावों हल्के नहीं पडते कई बार तो हालात और भी गडबड हो जाते हैं शायद आपको पता ही नहीं कि आपका कुत्ता पालना है या कुतिया देसी कुत्ता पालना है कि विदेशी नस्ल का ज्‍योतिषी सलाह देते हैं कि घर में कुत्ता पाल लो तुम्हारा केतु ग्रह ठीक हो जाएगा जातक कुत्ता तो पाल लेता है लेकिन महंगी नस्ल वाला और हालात सुधरने की बजाह बिगडने लगते हैं कुछ लोग तो अपने कुत्ते की पूंछ तक कटवा देते हैं लेकिन वे भूल जाते हैं कि ऐसा पालतू रखना कितना घातक हो जाता है पूंछ कुत्ते के शरीर का जरुरी अंग है उसे किसी भी हालत में काटा नहीं जाना चाहिए पूंछ को ज्योतिष में केतु का कारक माना जाता है यदि बिना पूंछ वाला कुत्ता घर में रखा जाएगा तो केतु ग्रह अवश्य खराब होगा कुछ कुत्ते जैसे जर्मन शेपर्ड या लेब्राडोर शिकारी कुत्ते होते हैं

देखे आगे की स्लाइड

Share this story