बाबा साहब के विचारों को कोई नही दबा सका इस सरकार ने भेदभाव और गैरबराबरी को दूर किया है

बाबा साहब के विचारों को कोई नही दबा सका इस सरकार ने भेदभाव और गैरबराबरी को दूर किया है

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब आंबेडकर के जीवन के बारे मेव बोलते हुए कहा कि स्वतंत्रता के इतने वर्षों बाद भी हमारे देश में ये स्थिति रही कि लाखों-करोड़ों लोगों के जीवन में ये समानता नहीं आई। बहुत Basic चीजें, बिजली कनेक्शन, पानी कनेक्शन, एक छोटा सा घर, जीवन बीमा, उनके लिए जीवन की बहुत बड़ी चुनौतियां बनी रहीं|बाबा साहब इंटरनेश्नल सेंटर में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन-साढ़े तीन साल में हमने बाबा साहेब के सामाजिक लोकतंत्र के सपने को ही पूरा करने का प्रयास किया है। इस सरकार की योजनाएं, सामाजिक लोकतंत्र को मजबूत करने वाली रही हैंजिन लोगों को गांव गए बहुत दिन हो गए हों, वो अब जाकर देखें। पता लगेगा कि उज्जवला योजना ने कैसे इस फर्क को मिटा दिया है कि कुछ घरों में पहले गैस कनेक्शन होता था और कुछ घरों में लकड़ी-कोयले पर खाना बनता था। ये सामाजिक भेदभाव का बड़ा उदाहरण था जिसे इस सरकार ने खत्म कर दिया है|

Share this story