क्या आप जानते है क्यों थे रावण के दस सर

क्या आप जानते है क्यों थे रावण के दस सर

डेक्स(प्रभाष त्रिपाठी)....दोस्तों ना जाने क्यों रावण को टीवी सीरियल में बुरा दिखया जाता है हमें अक्सर टीवी सीरियल में रावण को बुरा दिखाया जाता है की वो बड़ा घमंडी किस्म का व्यक्ति था और न ही वो किसी पर दया करता था अपने क्रोध के आगे और उसके राज्य में लोग उससे अंसंतोष थे लेकिन वो इतना भी बुरा नहीं था जी हां आपने सही सुना इसके बावजूद उसकी कुछ ऐसी खूबियां थीं कई मौकों पर उसकी प्रशंसा भी की गई वह एक अच्छा शासक भी था रावण बहुत आकर्षक था और उसकी मूंछे वैसी नहीं थीं जैसी दिखाई जाती हैं और हम अब आपको बता दे उसके समय में लंका में जितनी समृद्धि थी उसके बाद कभी नहीं रही जी है सही सुना आपने रावण मुनि विश्रवा और कैकसी के चार बच्चों में सबसे बड़ा पुत्र था वाल्मीकि रामायण के उतराखंड में विश्रवा की संतानों के जन्म की कथा में प्रसंग है कि रावण दस मस्तक बड़ी दाढ़ी तांबे जैसे होंठ विशाल मुख और बीस भुजाओं के साथ जन्मा था उसके शरीर का रंग कोयले के समान काला था

देखे आगे की स्लाइड

Share this story