जवान का कुसूर इतना कि वह पूजा कर रहा था पुलिस वालों ने बरसाई सैंकड़ों लाठियां

जवान का कुसूर इतना कि वह पूजा कर रहा था पुलिस वालों ने बरसाई सैंकड़ों लाठियां

सरहद पर तैनात जवान को गोण्डा पुलिस ने जमकर पीटा,किया लहूलहान

पूर्व सैनिकों ने डाला एस पी ऑफिस में डेरा, की कार्यवाही की मांग

गोण्डा (एच पी श्रीवास्तव )लूट और मर्डर का खुलासा न कर पाने वाली गोंद की पुलिस एक जवान के ऊपर कहर बन कर टूट पड़ी । जवान अपनी बात कहता रहा लेकिन अप्राधियोंनके सामने निरीह बनकर कांपने वाले पुलिस वाले निहत्थे सेना के जवान पर लाठियां बरसाते रहे । यह जवान उस समय पीटा गया जब मंडूर में पूजा करने गया था ।

अपनी जान पर खेलकर देश की सरहदों की रक्षा करने वाले सेना के ही जवान है, जो हमारी सलामती के लिए मौत से लड़ जाते है तो वही दूसरी ओर इन जवानों को भी प्रताड़ित और अपमानित करने में देश की स्थानीय पुलिस कोई कसर नही छोड़ती ।
जी हां एक ऐसा ही सेना के जवान को अपमानित करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद का प्रकाश में आया है । जहां मामला मामूली जमीनी विवाद का है, उक्त विवादित जमीन पर पूजा करने से नाराज कुछ लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचित किया और मौके पर पहुँचे एक नही बल्कि दोनों दारोगाओं ने बिना कुछ सुने व समझे ही जवान की लाठी - डंडों से जमकर पिटाई कर डाली जिससे जवान के शरीर पर चोट के गहरे निशान बन गए। पिटाई के दौरान फौजी , दरोगा के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन दरोगाओं ने उसकी एक भी नही सुनी और जमकर जवान पर लाठी बरसाते रहे ...... !
क्या बीती है इस फौजी पर आप खुद सुनिए इस पीड़ित फौजी की जुबाज़ी ... !
बेखबर कश्मीर के श्रीनगर में तैनात सेना का जवान राम नारायण छुट्टी पर घर आया हुआ था, सुबह के समय जवान घर के पास की विवादित जमीन पर पूजा करने के लिए गया और वहाँ पूजा करने लगा और इतने में ही विपक्षियों ने गोण्डा के तरबगंज थाने पर पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची,
विवादित जमीन पर पूजा करने से नाराज दरोगा संतोष कुमार व राम चन्द्र गौतम ने जवान पर लाठियां बरसाने लगे लेकिन इस दौरान जवान जमीन पर गिर गया और तड़पता रहा। इस पर भी पुलिस का जी नही भरा और वे फौजी को रगडगंज चौकी ले आये जहाँ फिर से उसकी लाठियों से पिटाई की। पिटाई से जवान के पूरे शरीर पर गहरे चोट के निशान पड़ गए। जवान की इतनी बुरी तरह से पिटाई की गई कि पूरा शरीर नीला पड़ गया। पुलिस द्वारा जवान की पिटाई की खबर पूरे जिले में फैल गई, जिससे जिले वर्तमान व पूर्व सैनिकों में रोष लहर दौड़ गई, पूर्व सैनिक और वर्तमान अन्य सैनिकों ने दरोगा की शिकायत व दोनों दरोगाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी कार्यालय में घेर डेरा डाल दिया। एसपी कार्यालय में काफी देर तक इंतजार करने के बाद सेना के जवानों ने एसपी उमेश कुमार सिंह से मुलाकात कर लिखित में दरोगा और सिपाही के विरुद्ध शिकायत की।
एसपी ने खाकी पर कालिख पोतने वाले इस प्रकरण को सज्ञान में लेते हुए मीडिया को बताया कि फौजी के द्वारा चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोप लगाया गया है जिसकी जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी गई है और कल तक जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को मैने कहा है। यदि चौकी इंचार्ज की गलती पायी जाती है तो उनके खिलाफ विभागीय व दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Share this story