इन मौको पर हत्या करना नहीं है जुर्म ये है भारतीय कानून

इन मौको पर हत्या करना नहीं है जुर्म ये है भारतीय कानून

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)किसी इंसान को जान से मार देना कोई मज़ाक नहीं है लेकिन अगर आपके पास खुद को बचाने के लिए सामने वाले जो जान से मारने के अलावा और कोई रास्‍ता ही ना बचे तो इसे मर्डर नहीं बल्कि आत्‍मरक्षा कहा जाता है. भारतीय कानून के अनुसार आईपीसी के तहत आप किसी भी इंसान को तरह की परिस्थितियों जान से मारने का अधिकार रखते हैं.आज हम आपको ऐसी ही परिस्थितियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें किस को जान से मार देना मर्डर नहीं कहलाता है और इसमें किसी भी तरह की जेल या सज़ा भी नहीं होती है.धारा 103 और 104 के तहत अगर कोई व्‍यक्‍ति आत्‍मसुरक्षा के लिए किसी की हत्‍या करता है तो उसे मर्डर नहीं कहा जाता है. खुद को किसी भी खतरे से सुरक्षित रखना आत्‍मसुरक्षा है.अगर आप किसी के साथ हैं और अचानक से आपको महसूस होता है कि वो आपको नुकसान पहुंचाने वाला है तो ऐसी परिस्थिति में आप आत्‍मसुरक्षा के लिए उस पर हमला कर सकते हैं. हालांकि इसे कोर्ट में साबित करना काफी मुश्किल होता है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story