वैन में भी हेलमेट लगा कर चलना पड़ता है यहां जानिए क्यों

वैन में भी हेलमेट लगा कर चलना पड़ता है यहां जानिए क्यों

डेस्क -हेलमेट न पहनने पर वैन ड्राइवर का चालान है न अजीब बात लेकिन न हम कहने में गलती कर रहे हैं और न आप सुनने में यह सही घटना है जिसमे राजस्थान की पुलिस ने एक आदमी का चालान कर दिया क्योंकि वैन ड्राइव करते हुए उसने हेलमेट नही पहना हुआ था ।
भरतपुर राजस्थान के विष्णु शर्मा का पुलिस ने चालान किया और हेलमेट न लगाने पर 200 रुपये का जुर्माना कर दिया । अब विष्णु शर्मा हेलमेट लगा कर ही गाड़ी ड्राइव करते है उनका यह तरीका है अपना प्रोटेस्ट करने का लेकिन इससे पुलिस की किरकिरी हो रही है ।
वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि विष्णु शर्मा ने सीट बेल्ट नही लगा रखी थी इसलिए उसका चालान किया गया केवल क्लेरिकल मिस्टेक के कारण यह लिख गया है

Share this story