जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियाँ उडाते ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी

जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियाँ उडाते ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी

अमेठी शिवकेशशुक्ला-जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियाँ उडाते ग्राम प्रधान व सिकरेट्री जहाँ जिलाधिकारी योगेश कुमार ने मासिक समीक्षा बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है की उ०प्र० सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहूंचे इसके लिए विकास कार्यो मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी ।वही पर विकास खण्ड बाजार शुकुल के ग्राम पंचायत नांदी के ग्राम ललिहामाऊ के अरविन्द कुमार ने यह अरोप लगाया हैं। कि ग्राम प्रधान मो जावेद और सेक्रेटरी पक्षपात करते हुए विकास कार्य कराते हैं। अरविंद कुमार का कहना है। कि सरकार का स्वच्छ भारत अभियान किस काम का जब हम गाँव के सैकडो लोगो को किचड से हो कर जाना पड रहा है। और यही नहीं दूषित पानी भी पीना पड रहा है। ये पानी पी कर हम लोग बीमार भी हो जाते हैं। अत: जिलाधिकारी योगेश कुमार से हमारी अपील है। की इसकी जांच कराकर इस पर कार्यवाही करने की कृपा करे जिससे सरकारी धन का सही तरीक़े से उपयोग हो सके.और हम गांव वालो को बीमार होने से बचाया जा सके।

Share this story