आखिर महिलाओ की अंडरगारमेंट इस शेप की, क्यों होती है इससे बिमारियां

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)यूटीआई अर्थात मूत्र मार्ग संक्रमण एक बैक्टीरिया जनित संक्रमण होता है जो मूत्र मार्ग के एक हिस्से को संक्रमित कर देता है. आमतौर पर देखा जाता है कि लोग जननांगों की साफ-सफाई को लेकर काफी लचर रवैया रखते हैं. साथ ही अंडरगार्मेंट्स को भी ठीक तरह से साफ नहीं करते हैँ. लेकिन अधिकांशतः धूप व हवा से दूर रहने और जननंगों के लगातार संपर्क में बने रहने के चलते अंडरगार्मेंट्स में बहुत से कीटाणु पनपते हैं, और साफ अंडरगार्मेंट न पहनने पर जनगांगो में संक्रमण, यहां तर कि यूटीआई आदि रोग होने का जोखिम पैदा हो जाता है. तो चलिए गंदे अंडरगार्मेंट किस तरह की समस्या खड़ी कर सकते हैं यूटीआई और किन कारणों से हो सकता है।किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित कुमार के अनुसार असुरक्षित यौन संबंध और अंडर गारमेंट की नियमित सफाई न करने पर किडनी में पथरी या संक्रमण का खतरा रहता है किडनी में पथरी संक्रमण के कारण भी होता है. यह संक्रमण मुख्य रूप से दो कारणों, असुरक्षित यौन संबंध और अंडर गारमेंट की साफ सफाई न करने से होता है. डॉ. शर्मा के अनुसार गंदगी के कारण संक्रमण से किडनी स्टोन होने का जोखिम बना रहता है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story