अंधेरे का फायदा उठाकर अधेड़ ने किया फ्लाइट में दंगल गर्ल जायरा के साथ नीच हरकत

अंधेरे का फायदा उठाकर अधेड़ ने किया फ्लाइट में दंगल गर्ल जायरा के साथ नीच हरकत

मुंबई - वह मेरे कंधों को कोहनी मार रहा था और लगातार अपने पैर मेरी कमर और गर्दन पर रगड़ रहा था .अंधेरे का फायदा उठा कर उसने परेशान करने की कोई कोर कसर नही छोड़ी ।यह दुखड़ा है बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा का उन्होंने अपने साथ छेड़छाड़ की शिकायत एक वीडियो अपलोड करते हुए की है ।मामले में चल पकड़ते हुए वसीम से फ्लाइट में छेड़खानी मामले में सरकार ने एयरलाइन्स कंपनी से रिपोर्ट मांगी है. वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस भी 'दंगल गर्ल' से पूछताछ के लिए उनके होटल पहुंच चुकी है. मामले के तूल पकड़ने के बाद एयर विस्तारा ने पूरे मामले पर सफाई दी है.


विस्तारा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि वह जायरा वसीम का पूरा सपोर्ट करेंगे. विस्तारा एयरलाइन ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि वह इस शिकायत को देखेगी और उसने कहा कि उसकी ऐसे व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है. एयरलाइन ने कहा कि हमने गत रात विमान में एक अन्य यात्री के साथ जायरा वसीम के अनुभव के संबंध में खबरें देखी हैं. हम इसकी विस्तृत जांच करा रहे हैं और हम हर तरीके से जायरा का समर्थन करेंगे. ऐसे व्यवहार को हम कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं. दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, रोते हुए VIDEO किया ।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान
जायरा वसीम मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि एयर विस्तारा एयरलाइंस को पत्र लिखूंगी. साथ ही इस पूरे मामले में महाराष्ट्र डीजीपी को कार्रवाई करने का आग्रह करूंगी. उन्होंने बताया कि जायरा से भी वो खुद ही बात करेंगी.

कौन हैं जायरा वसीम
आपको बता दें कि दंगल फिल्म से मशहूर हुई अभिनेत्री जायरा वसीम ने आरोप लगाया कि दिल्ली-मुंबई विमान में उनके साथ यात्रा कर रहे व्यक्ति ने कथित तौर पर उनका उत्पीडन किया. अभिनेत्री ने एक लाइव वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी. जायरा ने कहा कि वह दिल्ली से मुंबई जाने वाले एयर विस्तारा के विमान में यात्रा कर रही थीं तभी उनके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपने पैर उनकी कमर पर रगडे. जायरा वसीम ने वीडियो में कहा कि मैं आज दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में यात्रा कर रही थी और मेरे पीछे अधेड उम्र का एक व्यक्ति बैठा था जिसने दो घंटे की मेरी यात्रा को तकलीफदेह बना दिया. मैंने इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए अपने फोन में रिकॉर्ड करने की भी कोशिश की क्योंकि केबिन की रोशनी मंद थी लेकिन मुझे पता नहीं चल सका. उन्होंने कहा कि रोशनी मद्धिम थी तो उसने और ज्यादा बुरा किया. यह पांच से दस मिनट तक चलता रहा और फिर मुझे इसके बारे में पूरा यकीन हो गया. विमान से उतरने के तुरंत बाद रिकॉर्ड की गई वीडियो में जायरा कई बार रोई. अभिनेत्री ने कहा कि यह ठीक नहीं है, मैं परेशान हूं. इस तरह आप लड़कियों की देखभाल करने जा रहे हैं? किसी को इस तरह का अनुभव नहीं कराना चाहिए. यह भयानक है. अगर हम खुद अपनी मदद नहीं करेंगे तो कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा. यह सबसे खराब बात है.
जायरा वसीम ने अपने मामले की शिकायत तो की ही है साथ ही लोगों को उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाने की भी नसीहत दी है ।

Share this story