क्या संदेश दे रही है कांग्रेस पाकिस्तानी अम्बैसडर से मिलकर

क्या संदेश दे रही है कांग्रेस पाकिस्तानी अम्बैसडर से मिलकर

क्या संदेश दे रही है कांग्रेस पाकिस्तानी अम्बैसडर से मिलक
डेस्क -गुजरात मे फाइनल चुनाव में बस कुछ ही दिन और बचे हुए हैं ऐसे में पाकिस्तानी हाई कमिश्नर की कांग्रेसी नेताओं के साथ मीटिंग की खबर ने गुजरात के चुनाव में एक और नया मोड़ ले दिया है ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले में कांग्रेस के ऊपर सवाल उठाये हैं ।

पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के साथ श्री मनमोहन सिंह, हामिद अंसारी और मणिशंकर अय्यर की मीटिंग हुई। विदेश मंत्रालय की जानकारी के बगैर पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के साथ मीटिंग करके क्या सन्देश देना चाहते है

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा की पीएम श्री मोदी को 2002 के दंगों के लिए जमा मस्जिद में जाकर माफ़ी मांगनी चाहिए। पूरा देश जनता है कि 2002 के दंगों में कांग्रेस से प्रेरित NGO ने जितने भी फर्जी आरोप लगाये थे, सभी मामलों में मोदी जी पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ ।उन्होंने कहा कि मेरी विनती है कांग्रेस ने जो चुनाव के आखिरी समय में वोट बैंक पॉलिटिक्स और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है इसको गुजरात की जनता नकारे।

Share this story