छात्राओं ने संभाल ली कोतवाली की जिम्मेदारी, कोतवाल और संतरी बनकर निपटाया काम

छात्राओं ने संभाल ली कोतवाली की जिम्मेदारी, कोतवाल और संतरी बनकर निपटाया काम

पुलिस अधीक्षक गोण्डा की अनूठी पहल से लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की छात्राओं ने बखूबी निभाई अपनी जिम्मेदारी

गोण्डा (एच पी श्रीवास्तव ) आत्मविश्वास जगाने को बेटियों को ही कोतवाल और दरोगा बना दिया एसपी ने , उत्तर प्रदेश मे गोण्डा जिला पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने आज नारी सुरक्षा अभियान के तहत महाविद्यालयो की बहादुर छात्राओं को निडर निर्भय ,साहसी बनाकर पुलिस के प्रति उनमे आत्मविश्वास जागृत करने के लिये कोतवाल, दरोगा व संतरी बना कर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंप दी l जी हाँ ,थानों पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराने और फरियादियो की सुनवाई करने के तरीकों को प्रायोगिक ढंग से भलीभाँति परिचित कराकर पुलिस के प्रति महिलाओं मे विश्वास जगाने के लिये एसपी ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की करीब दर्जन भर छात्राओं को नगर कोतवाली आमंत्रित किया l इसके पश्चात इन छात्राओं को ही कुछ समय के लिये सांकेतिक कोतवाल और दारोगा व अन्य पुलिस कर्मी का चार्ज देकर उनसे पुलिसिया कार्यवाही भी करायी l

Share this story