लाल जोड़े में आई थी सफेद चादर में लिप्टी मिली दुल्हन

लाल जोड़े में आई थी सफेद चादर में लिप्टी मिली दुल्हन

बाराबंकी - शादी के 1 हफ्ते बाद ही विदाई से ठीक पहले नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत , परिजनों की तहरीर पर पति सास और ससुर सहित छह लोगों पर दहेज के लिए जलाकर मार डालने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज /

- मां बाप के बड़े अरमान होते हैं कि उसकी बेटी के लिए अच्छा घर परिवार मिले और शादी के बाद उसकी बेटी खुशहाल रहे और शायद यही वजह है कि मां बाप अपनी बेटी के लिए कई जगह खोजबीन कर उसमें से एक वर चुनते हैं जो उसकी बेटी की जिंदगी को खुशी से भर दे , लेकिन जरा सोचिए क्या गुजरती है उस मां बाप के दिल पर जिसकी बेटी को शादी से एक हफ्ता बाद ही दहेज के लिए जलाकर मार दिया जाता है , एक तरफ तो बेटी की मौत के बाद मां बाप के आंसू रुकने का नाम नहीं लेते लेकिन इन दहेज के लोभी भूखे भेड़ियों के चेहरों पर जरा सी भी शिकन नहीं आती है दहेज के लिए किसी की बेटी किसी की बहन की हत्या कर देना इसकी इजाजत ना तो हमारा कानून देता है और ना ही समाज ।

- दहेज के लोभी दानवों द्वारा शादी से 1 हफ्ते बाद ठीक पहली विदाई की रात नवविवाहिता को जिंदा जला देने का मामला यूपी के बाराबंकी में तहसील रामनगर स्थित रमुवापुर गांव का है जहां के निवासी धर्मेन्द्र का विवाह 1 हफ्ते पहले 3 दिसम्बर को अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अचलपुर गांव निवासी उमेश सिंह की 22 वर्षीया पुत्री पिंकी के साथ बड़ी धूमधाम से हुआ था अपनी सामर्थ्य के अनुसार उमेश सिंह ने शादी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी दोनों परिवार बहुत खुश थे । खुद पिंकी को भी इस बात का कोई अंदेशा नहीं था कि जिस ससुराल में वह अपना जीवन खुशहाल बनाने जा रही है जिसके आंगन में वह रोशनी बिखेरने जा रही है उसी आँगन में वह एक दिन अपनीं आखिरी सांस लगी ।


जिसने भी नवविवाहिता पिंकी की मौत की खबर सुनी वह दंग रह गया किसी को भी यह विश्वास नही हो रहा था कि जिस पिंकी को उन्होंने शादी के लाल जोड़े में एक हफ्ते पहले देखा था , आज वही पिंकी कफन के सफेद चादर में लिपटी है । घटना की सूचना पाकर एएसपी दिगम्बर कुशवाहा घटनास्थल पर पहुचे और उन्होंने सभी तथ्यों की सघन जांच की और फिर उन्होंने परिजनों की तहरीर पर रामनगर थाना पुलिस को मृतका पिंकी के पति , सास , ससुर , जेठ , जेठानी और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है , अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के आदेश पर रामनगर पुलिस ने आरोपोयों के खिलाफ दहेज़ हत्या की धारा 498 , 304 (बी) और 3/4 दहेज प्रथा में मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति , सास व ससुर को हिरासत में ले लिया है ।



Share this story