गोल्ड में गिरावट जारी जानिए बीते हफ्ते से अबतक कितना सस्ता हुआ सोना

गोल्ड में गिरावट जारी जानिए बीते हफ्ते से अबतक कितना सस्ता हुआ सोना

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)....दिल्ली सर्राफा बजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की से कमजोर मांग के चलते सोना 70 रुपये गिरकर 29580 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है इसी तरह चांदी भी इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते 100 रुपये गिरकर 37800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है व्यापारियों का मानना है घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से कमजोर मांग देखने को मिली है इस कारण सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 1249.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.03 फीसद की तेजी के साथ 15.82 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है

Image result for गोल्ड में गिरावट जारी  hd

देखे आगे की स्लाइड

Share this story