भारत श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच आज ,इस पिच पर पहले भी जीत चुका है भारत

भारत श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच आज ,इस पिच पर पहले भी जीत चुका है भारत

मोहाली -के बार भारत से लगातार पीटने के बाद एक बार श्रीलंका की क्रिकेट टीम भारत के आमने सामने होगी । भारत के सामने जहां अपनी साख को बचाये रखने है वही श्री लंका लगातार हारने के कलंक से पीछा छुड़ाना चाहेगी ।
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला वनडे हारने के बाद भारतीय टीम अपने साख को बचाये रखना चाहेगी ।

उधर श्रीलंकाई टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने की होगी।

  • टीम इंडिया के खिलाफ लगातार 10 वनडे हारने के बाद श्रीलंकाई टीम ने धर्मशाला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की धरती पर उसने 8 साल बाद मेजबान टीम के खिलाफ कोई मैच जीता था।
  • श्रीलंकाई टीम भारत की धरती पर अबतक कोई वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। दोनों देशों के बीच वनडे अब तक कुल 17 बाइलेटरल सीरीज हुई हैं। जिनमें से भारत ने 12 तो श्रीलंका ने सिर्फ दो सीरीज जीती हैं। तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं।
  • मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज 20 साल पहले 1997 में जीती थी। तब उसने सीरीज 3-0 से जीती थीं।
  • टीम इंडिया ने मोहाली के PCA स्टेडियम में कुल 14 मैच खेले हैं। जिसमें से 9 में उसे जीत और 5 में हार मिली है।
  • श्रीलंकाई टीम ने इस ग्राउंड पर 3 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने दो में उसे जीत और 1 में हार मिली है।
  • भारत और श्रीलंका के बीच इस ग्राउंड पर एक ही वनडे खेला गया है, जो अक्टूबर 2005 में हुआ था। मेजबान टीम ने ये मैच 8 विकेट से जीता था।

Share this story