गुजरात मे वोटिंग शुरू ,मोदी और राहुल गांधी ने twitter के जरिए की वोट डालने की अपील

गुजरात मे वोटिंग शुरू ,मोदी और राहुल गांधी ने twitter के जरिए की वोट डालने की अपील


अहमदाबाद -गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया । इसके पहले 89 सीटों पर पहले चरण का चुुुनाव हो चुका है । इस चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस बार चुनाव में सोशल मीडिया का जम कर इस्तेमाल हुआ है
मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। पहले चरण में 9 दिसंबर को 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली बार से चार प्रतिशत कम था। राज्य के चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे।

2.22 करोड़ मतदाता और सबसे ज्यादा युवा मतदाता

मोदी ने किया ट्वीट
Today is Phase 2 of the Gujarat elections. I request all those voting today to vote in record numbers and enrich this festival of democracy.


राहुल गांधी के tweet
गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है। आपका एक एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा। गुजरात की जनता से अपील है कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें।

Share this story