कांग्रेस हताश और निराश वहीं भाजपा खुशी से फूली नही समा रही एग्जिट पोल के नतीजों से

कांग्रेस हताश और निराश वहीं भाजपा खुशी से फूली नही समा रही एग्जिट पोल के नतीजों से

डेस्क -न ही मंदिरों में मत्था टेकने और न ही हार्दिक पटेल के साथ मे गठजोड़ काम आता दिख रहा है ।अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही निकले तो कांग्रेस की स्थिति और भी बदतर जोन वाली है । भाजपा को गुजरात के चुनाव कांग्रेस घेरने में पूरी तरह से विफल नजर आ रही है ।

गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के बाद गुरुवार को विभिन्न टीवी चैनलों पर आए एग्जिट पोल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिखाया गया। वहीं, हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल में भी भाजपा की सरकार स्पष्ट बहुमत से बनती हुई दिख रही है। दोनों राज्यों में कांग्रेस जीत से काफी दूर दिख रही है। गुजरात मे जहां कांग्रेस ने भाजपा को घेरने की कोशिश की वही हिमाचल में पूरी तरह से वाक ओवर दे दिया ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में सभी चैनल भाजपा को 100 से ज्यादा सीटें दे रहे हैं।

  • अगर सर्वे को आधार माने तो भाजपा को 116, कांग्रेस को 64 और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
    सी-वीटर्स ने यहां पर भारतीय जनता पार्टी को अपने एग्जिट पोल में आगे दिखाया है।
  • सी वोटर्स के मुताबिक, भाजपा को 108 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस यहां पर 74 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर सकती है।
  • इसी तरह अगर एबीपी-सीएसडीएस की बात करें तो गुजरात में भाजपा को 112-122, कांग्रेस को 60-68 और अन्य को 0-2 मिलने का अनुमान है।

वहीं हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो इंडिया टुडे ने अपने एग्जिट पोल में बताया है कि 68 में से भाजपा को 47 से 55 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा यहां कांग्रेस को 13 से 20 सीटें होने का दावा किया जा रहा है।

इस चुनाव ने भाजपा को जहां और भी मजबूत तरीके से उभरा है वही कांग्रेस मुद्दों पर भसजप को घेरने के लिए उठाए गए कदम में खुद ही घिरती नजर आई ।

Share this story