सदन में सीएम योगी ने कहा ,विपक्ष लगातार चर्चा से भाग रहा है

सदन में सीएम योगी ने कहा ,विपक्ष लगातार चर्चा से भाग रहा है


लखनऊ -सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि सपा के विधायकों के सदन के व्यवधान को आपने देखा, लगातार चर्चा से भागना, सदन की कार्यवाही को बाधित कर अव्यवस्था बनाना। सरकार ने चर्चा चाही लेकिन उन्होंने बाधित किया। सपा के वक़्त विद्युत की जो असमानता थी उसे छिपाना चाहती है सपा, 5 ज़िलों में ही बिजली मिलती थी। हमारी सरकार ने 14 अप्रैल 2017 से गांव, तहसील में ज्यादा बिजली दी है। साथ ही साथ प्रदेश के अंदर ट्यूब वेल चलवाये। किसान खुशाल है तो बिजली की आपूर्ति हो रही है, सदन को नही चलने दे रहे हैं। कल से जो आचरण सपा का रहा वो खेदजनक है। आल पार्टी मीटिंग में आग्रह किया था सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करेगी। चर्चा से भागना, सदन की कार्यवाही को न चलने देना।

जिस पर सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि नेता सदन से अपील की थी, बिजली के बढ़े दामों में कमी करे, सरकार कहती है कि किसानों के हितेषी हैं। पूरा विपक्ष बिजली दरों को वापस लें। सदन सवेरे से अव्यवस्थित है। सर्वदलीय बैठक हुई ही नही, घनघोर कलयुग है, कोई सर्वदलीय बैठक नही हुई है, अव्यवस्थित सदन में सीएम को नही उठना चाहिए। उद्दंड लोग अगर कहते है तो जो जैसा है वैसा ही कहेगा। विनम्र प्राथना कर रहे हैं, की दाम कम कर दें। हमारी बात नही सुनी गई। हमारी मांग है कि पहले दाम वापस ले फिर चर्चा करें। 8500 मेगावॉट बिजली 2012 में थी उत्पादन 16000 मेगावाट किया उसे। 2016 के मार्च में गायों में 16 घंटे बिजली दे रहे थे। 9 महीने में बच्चा पैदा होता है, इन्होंने 1 भी काम पैदा नही किया। 355 लोगो की बात को कुठाराघात हम नही कह रहे है। अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस नेता----- सरकार ने लोकतंत के बारे में सोचा होता तो ऐसा न करती। अतिरिक्त बोझ लादती है यूपी सरकार।

Share this story