डायबिटीज़ को जड़ से खत्म करेगी ये सब्जी जानिए

डायबिटीज़ को जड़ से खत्म करेगी ये सब्जी जानिए

डेस्क- एक जटिल रोग है। इसे शुगर भी कहा जाता है। इस रोग के सफल इलाज के लिए शोध चल रहा है। मधुमेह जानलेवा मीठा जहर है। जो एक बार किसी व्यक्ति को हो जाये तो जिंदगी भर इस रोग को झेलना पड़ता है आजकल यह रोग वृद्धों के साथ-साथ युवाओं को भी प्रभावित कर रहा है। भारत में डायबिटीज यानि कि मधुमेह की समस्या बढ़ती जा रही है। अब तक चार करोड़ से भी अधिक भारतीय डायबिटीज के शिकार हो चुके हैं। और यह रोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है सही जानकारी ही इसका कारगर इलाज है। डायबिटीज के रोगियों के लिए जरूरी है कि वे अपने आहार का समय निर्धारित करें। यदि आप समय पर आहार लेगें तो मधुमेह रोग समय से पहले ठीक हो जाएगा

पत्नी अपने प्रेमी के साथ बना रही थी संबंध पति ने देखकर किया ऐसा जिसे जानकर रह जायेगे हैरान

लडकियों की शर्ट में जेब क्यों नही होती है जानिए

1.इन सब चीजो पर ध्यान दे

* खान-पान पर ध्यान न देने की वजह से।
* पाश्चात्य जीवनशैली को अपनाना।
* यह रोग बैठकर काम करने वाले लोगों को भी हो सकता है।
* मिठाईयों का अधिक मात्रा में सेवन करना।
* अधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करने से।
* अनुवांशिक प्रभाव से भी यह रोग हो सकता है।
* चिंता और मानसिक रोग से भी मधुमेह हो सकता है।

2.इस चीज कर करे इस्तेमाल

पत्नी अपने प्रेमी के साथ बना रही थी संबंध पति ने देखकर किया ऐसा जिसे जानकर रह जायेगे हैरान

हरे प्याज सबसे पहले धो कर साफ़ करें और इसकी जड़ों के साथ पानी में 24 घंटो के लिए बीघो कर रखें और दुसरे दिन पानी को पुण लें। पूरे दिन में इस पानी का सेवन करें। पहले ही दिन आपको सुधार नजर आने लगेंगे। और इस हर रोज खाए.....

Share this story